view all

ओमप्रकाश रावत होंगे नए CEC, अचल ज्योति की लेंगे जगह

चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं

FP Staff

चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं. दोनों आयुक्त अपना नया कार्यभार 23 जनवरी से संभालेंगे.

मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति इसी महीने रिटायर हो रहे हैं. अब उनकी जगह सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ओपी रावत इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.

एमपी कैडर से चुनाव आयुक्त के अहम पद तक पहुंचने वाले ओपी रावत पहले अफसर होंगे. उनका कार्यकाल 11 महीने का रहेगा. दिसंबर 2018 में रिटायर होने के पहले उनके कार्यकाल में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों में चुनाव होंगे.

मध्य प्रदेश में आदिम जाति कल्याण, वाणिज्यिक कर और आबकारी विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके ओपी रावत 2013 में रिटायर हो गए थे. उसके बाद उन्हें सरकार ने अगस्त 2015 में चुनाव आयोग में आयुक्त पद पर नियुक्त किया था.