view all

मंदिर में था देवेगौड़ा का परिवार, पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को घसीटा

उस वक्त मंदिर में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के परिवार वाले मौजूद थे, पुलिसकर्मी के इस व्यवहार के चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया है

FP Staff

अक्सर यह देखा जाता है कि जब भी कोई वीआईपी किसी सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं तो उस स्थान को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाता. ऐसे में किसी खास आदमी की वजह से आम आदमी को काफी मुश्किल उठानी पड़ती है. उस स्थान पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा ऐसे में आम लोगों के साथ कभी-कभार बदसलूकी भी की जाती है.

मंगलवार को भी कर्नाटक के श्रृंगेरी शरादांबा मंदिर में एक श्रद्धालु के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. एक पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को मंदिर में घुसने से रोकने के लिए जमीन पर घसीटा. न्यूज एजेंसी एएनआई की जानकारी के मुताबिक उस वक्त मंदिर में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के परिवार वाले मौजूद थे.


पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को वीआईपी सुरक्षा मिली हुई है. इस वजह से पुलिसकर्मी बुजुर्ग को सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर में जाने से रोक रहा था, लेकिन वह जाने की जिद पर अड़ा हुआ था. पुलिसकर्मी के इस व्यवहार के चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया है.