view all

कांडला के समंदर में तेल टैंकर में आग, 26 नाविक बचाए गए, 2 झुलसे

कांडला से 15 नॉटिकल मिल दूर बुधवार शाम एमटी गनेसा को एंकर करते वक्त भयानक आग लग गई, जो अब तक बुझी नहीं है

FP Staff

गुजरात के कांडला पोर्ट से 14 नॉटिकल मिल दूर समुद्र में एक ऑयल टैंकर में अचानक आग गई. हालांकि टैंकर के 26 नाविकों को बचा लिया गया है, लेकिन दो नाविक आग में बुरी तरह झुलस गए जिन्हें मुंद्रा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एमटी गनेसा नाम के इस ऑयल टैंकर को बचाने के लिए 11 जहाज लगे हुए हैं.


दीनदयाल पोर्ट कांडला से 15 नॉटिकल मिल दूर बुधवार शाम एमटी गनेसा को एंकर करने के दौरान भयानक आग लग गई, जो अब तक बुझी नहीं है. दमकल के कई जहाज आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं.

कोस्ट गार्ड ने जहाज को चारों तरफ से घेर लिया है ताकि तेल पानी के ऊपर न फैले.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, आग बुझाने में 3 आईसीजी जहाज, केपीटी के 9 जहाज के अलावा रिलायंस, एस्सार, अडानी के जहाज और आईसीजी डोर्नियर भी लगे हुए हैं. मौके पर आईसीजी का प्रदूषण कंट्रोल जहाज भी लगा है.