view all

कोलकाता हवाईअड्डे पर तेल से भरा टैंकर पलटा, दो घायल

ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ.

Bhasha

कोलकाता के एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर एक तेल टैंकर के पलटने से दो लोग घायल हो गए लेकिन विमान संचालन समान्य रहा.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी.


एनएससीबीआई हवाईअड्डा निदेशक अतुल दीक्षित ने बताया कि हादसा हवाईअड्डे पर कार्गो परिसर के पास ऑपरेशनल एरिया के बे नंबर सी1 पर सुबह छह बजे हुआ.

हादसे में टैंकर का चालक और एक सहायक घायल हो गया. पलटने के कारण टैंकर में आग लग गई थी.

उन्होंने बताया कि एएआई की दमकल गाड़ियां तुरंत ही मौके पर पहुंची और टैंकर पर फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाया.

हवाईअड्डा निदेशक ने बताया कि फोम से आग पर काबू पा लिया गया. टैंकर से तेल बाहर निकाल उसे सुखाया गया और फिर घटनास्थल से उसे हटाया लिया गया.

उन्होंने बताया कि टैंकर को वहां से सुबह 10 बजे हटा लिया गया था. घटना से विमान संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा.निदेशक ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ.