view all

एसपी सरकार की धांधली वाली फाइलें फाड़ी जा रही हैं?

शनिवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद सीएम सचिवालय के एनेक्सी के गोपन विभाग में फाइलों को फाड़ा जा रहा है

FP Staff

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है. यही वजह है कि शनिवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद सीएम सचिवालय के एनेक्सी के गोपन विभाग में फाइलों को फाड़ा जा रहा है.

फाइलें फाड़े जाने के पीछे आशंका जताई जा रही है कि इनमें ऐसी फाइलें भी शामिल हो सकती हैं जिनसे अखिलेश सरकार के कामकाज में धांधली का खुलासा हो सकता था.


सीएम सचिवालय में पुरानी फाइलें क्यों फाड़ी जा रही हैं, इस विषय में वहां मौजूद एक कर्मचारी से पूछा गया तो वह इसका कोई जवाब नहीं दे पाया.

लेकिन सवाल यह उठता है कि अाखिर ये फाइलें कौन सी थीं और इन फाइलों को फाड़ने के पीछे क्या मकसद है.

बता दें कि, यूपी में योगी सरकार शपथ ग्रहण के बाद से पूरे एक्शन में दिख रही है. जहां इस सरकार ने 100 घंटों के दौरान कई बड़े फैसले ले लिए हैं. वहीं प्रदेश में विकास और कानून-व्यवस्था सुधारने के अपने वादे पर काम करती दिख रही है. योगी सरकार के अहम फैसलों की बात करें तो मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा और अवैध कत्लखानों पर कार्रवाई ने इस सरकार को चर्चा में ला दिया है.

(साभार न्यूज 18)