view all

नक्सली हमले के शिकार DD कैमरामैन अच्युतानंद साहू के घरवालों से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने अच्युतानंद साहू के गृह जिले बलांगीर में उनके माता-पिता से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा

FP Staff

ओडिशा के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर नक्सली हमले में मारे गए दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू के परिवारवालों से मिलने पहुंचे.

पीएम मोदी ने मंगलवार को बलांगीर में साहू के माता-पिता से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा.

पिछले साल 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में अच्युतानंद साहू की मौत हो गई थी. इस हमले में दो जवान भी शहीद हुए थे. घटना वाले दिन राज्य पुलिस के साथ मीडियाकर्मियों की टीम भी अरनपुर थाने से निलावय गांव की तरफ बढ़ रही थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उनपर हमला बोल दिया.

नक्सलियों के मीडियाकर्मियों पर हमले की इस कायराना हरकत की देश भर में निंदा हुई थी. बाद में नक्सलियों की दरभा डिवीजनल कमेटी ने कथित रूप से पर्चा जारी कर दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत पर अफसोस जताया था.

मारे गए अच्युतानंद साहू ओडिशा के बलांगीर जिले के रहने वाले थे.