view all

ओडिशा: पिता ने 25,000 के लिए बच्चे को बेचा

पिता ने बच्चे को बेचने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि उसने बच्चे को पैसों के लिए नहीं बल्कि उसके बेहतर भविष्य के लिए बेचा है.

FP Staff

ओडिशा के भद्रक में एक आदमी को अपने एक साल के बच्चे को 25,000 में बेच देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ओडिशा के भद्रक जिले में एक व्यक्ति ने अपने बच्चे को 25,000 में बेच दिया और उन पैसों को मोबाइल, पायल और शराब में खर्च कर दिया. चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने मंगलवार को बच्चे को ढूंढ निकाला.


कलिंगा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीडब्लूसी ने बच्चे को कुआंशा गांव के सोमनाथ सेठी के घर से कस्टडी में ले लिया. सीडब्लूसी ने बताया कि बच्चे की मां बर्षा मुखी को भी कस्टडी में ले लिया गया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो, ये सामने आया है कि बच्चे की मां को बच्चे को बेचने की बात पता ही नहीं थी.

बच्चे और बच्चे की मां को एक स्टे होम आशियाना में रखा गया है. भद्रक की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. मामले में बच्चे के पिता पांड्या मुखी के साथ उसके एक पड़ोसी बालिया मुखी को भी गिरफ्तार किया गया है.

जांच में पांड्या ने बच्चे को बेचने की बात को स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने कहा कि उसने बच्चे को पैसों के लिए नहीं बल्कि उसके बेहतर भविष्य के लिए बेचा है. उसने कहा कि उसके दो बच्चे हैं और वो लोग बहुत गरीब हैं.