view all

भुवनेश्वर: लोगों के घर में घुसा पानी, जल भराव से अस्त-व्यस्त हुआ जन जीवन

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने जल भराव की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है

FP Staff

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भारी बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है. राजधानी में कई जगहों पर जल भराव के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पानी उनके घरों में घुस गया है. इस बात की शिकायत उन्होंने सभी जगह कर दी है. लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

गौरतलब है कि ओडिशा के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग की तरफ से लगातार भारी बारिश की चेतावनी भी दी जा रही है. इसके बाद भी जगह-जगह पानी भरने की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा रहा है.

ओडिशा के एसआरसी ने बताया कि उन्होंने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह बाढ़ और जलभराव से जुड़े किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रहें. हालांकि भुवनेश्वर से आ रही तस्वीरों से यह साफ हो रहा है कि प्रशासन अपने काम में विफल रहा है.