view all

चार साल में ओडिशा में 4749 नाबालिग लड़कियों का बलात्कार: सीएम पटनायक

गृह विभाग के प्रभारी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 2017 में नाबालिग लड़कियों के बलात्कार संबंधी 1283 मामले दर्ज हुए

Bhasha

देश भर से सामने आती रेप की घटनाओं के बीच सोमवार को विधानसभा को मिली एक जानकारी में ये खुलासा हुआ है कि ओडिशा में 2014 से 2017 के बीच कम से कम 4749 नाबालिग लड़कियों के बलात्कार के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं  385 लड़कियों के साथ गैंगरेप के मामले दर्ज किए गए थे.

गृह विभाग के प्रभारी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 2017 में नाबालिग लड़कियों के बलात्कार संबंधी 1283 मामले दर्ज हुए जबकि 2016, 2015 और 2014 में यह आंकड़ा 1204, 1212 और 1050 था .


वह कांग्रेस के मुख्य सचेतक ताराप्रसाद बाहिनीपति के लिखित सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने अपने सवाल में चार वर्ष में नाबालिगों से जुड़े बलात्कार मामलों की संख्या पूछी थी.

देश में बच्चियों बलात्कार की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में यूपी के सीतापुर में आठ साल की एक बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी जिसमें उसका रेप किसी और ने नहीं, बल्कि उस बच्ची के परिजनों ने ही किया था.

इससे पहले एक और रेप के मामले में दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक मदरसे के मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पिछले दिनों एक किशोर ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर से एक बच्ची को अगवा कर इस मदरसा में कथित रूप से उससे रेप किया था.