view all

दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में ऑड-ईवन पर एनजीटी का फैसला आज

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए ऑड-ईवन को फिर से शुरू करने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है

FP Staff

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए ऑड-ईवन को फिर से शुरू करने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है. एनजीटी दिल्ली सरकार द्वारा दायर रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई करेगी. दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों में भी ऑड-ईवन लागू होगी या नहीं एनजीटी इस पर फैसला सुना सकता है.

11 नवंबर को एनजीटी ने दिल्ली में ऑड-ईवन फिर से लागू करने पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने आदेश को संशोधित करने के लिए याचिका लगाई है.


दिल्ली सरकार ने कहा है कि प्रदूषण अभी 3 महीनों तक ज्यादा रहेगा और अगले 6 महीने में नई बसों की व्यवस्था कर ली जाएगी. माना जा रहा है कि अगले साल से टू व्हीलर्स को भी ऑड-ईवन में शामिल कर लिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि अगर टू व्हीलर्स को भी ऑड-ईवन के दायरे में लाया गया, तो 30 से 35 लाख लोगों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने के लिए करीब 3500 हजार बसों की अतिरिक्त जरूरत होगी, जो फिलहाल दिल्ली सरकार के पास नहीं है.

इन तर्क के साथ एनजीटी ने दिल्ली सरकार की याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया था.