view all

विनोद खन्ना निधन: ट्विटर पर उमड़ा दुख और सम्मान का सैलाब, पीएम ने जताया शोक

ऋषि कपूर ने विनोद खन्ना को उनकी दोस्ती के लिए याद किया.

FP Staff

बेहतरीन अभिनेता और लोकसभा सांसद विनोद खन्ना का गुरुवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में गंभीर बीमारी के बाद निधन हो गया है.

विनोद खन्ना कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अंतिम वक्त तक वे पंजाब के गुरदासपुर से सांसद थे और एक्टिंग में सक्रिय थे.


विनोद खन्ना की मौत पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा-

अभिनेता अक्षय कुमार ने विनोद खन्ना की मौत को एक युग का अंत बताया.

वरुण धवन ने उन्हें हिंदी फिल्मों का सबसे खूबसूरत और हैंडसम हीरो बताया.

विवेक ऑबरॉय ने लिखा है कि विनोद खन्ना भले हमारे बीच नहीं रहे लेकिन हमारे दिलों में वे हमेशा जिंदा रहेंगे.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि दी.

blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en">

Shri #VinodKhanna ji was a great actor and a gentleman politician - will miss him

— Arun Jaitley (@arunjaitley) April 27, 2017

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विनोद खन्ना की मृत्यु पर शोक जताया.

अनुपम खेर ने कहा कि वे पर्दे के उपर और पर्दे के बाहर दोनों जगहों पर उनके मुरीद थे.

कई फिल्मों में विनोद खन्ना के साथ काम करने वाले अभिनेता ऋषि कपूर ने भी उन्हें याद करते हुए दोनों की फिल्म चांदनी से एक तस्वीर शेयर की है.