view all

नुस्ली वाडिया को टाटा मोटर्स के निदेशक पद से हटाया गया

टाटा मोटर्स के 70 फीसदी से अधिक शेयरधारकों ने नुस्ली वाडिया को हटाने के लिए वोट किया.

Pawas Kumar

नुस्ली वाडिया को टाटा मोटर्स के स्वतंत्र निदेशक के पद से हटा दिया गया है. ईजीएम में शेयरधारकों ने नुस्ली वाडिया को कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया. टाटा मोटर्स के 71.20% शेयरधारकों ने नुस्ली वाडिया को डायरेक्टर पद से हटाने के समर्थन में वोट किया.

टाटा मोटर्स की ईजीएम से पहले नुस्ली वाडिया ने शेयरहोल्डर्स से अपील की थी कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट करें. वाडिया ने शेयरहोल्डर्स को 4 पन्ने का एक पत्र भी लिखा था. उन्होंने यह भी कहा था कि स्वतंत्र निदेशकों के संस्थानों के लिहाज से भी शेयरधारकों का वोट काफी अहम है.


इससे पहले बुधवार को हुई टाटा स्टील की ईजीएम में नुस्ली वाडिया को डायरेक्टर पद से हटाने पर वोटिंग हुई थी. इसमें 92 शेयरधारकों ने वोटिंग की और अधिकांश शेयरधारकों ने रतन टाटा का समर्थन किया. नुस्ली के हटाए जाने के पक्ष में 90.80 फीसदी शेयरहोल्डार्स ने वोट दिया था. टाटा स्टील की ईजीएम में वाडिया शामिल नहीं हुए थे.