view all

नर्सिंग स्टाफ ने जम्मू में की एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल

जम्मू में नर्सिंग एसोसिएशन ने कश्मीर के अपने समकक्षों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए एक घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था

Bhasha

जम्मू कश्मीर के जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े अस्पतालों की नर्सों ने वेतन में विसंगतियों को दूर करने समेत लंबे वक्त से लंबित मांगों को लेकर शनिवार को एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल की. नर्सों ने इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी किया.

जम्मू के शालामार में श्री महाराज गुलाब सिंह सरकारी अस्पताल में नर्सें शनिवार सुबह 11 बजे हड़ताल पर चली गईं और अस्पताल के मैदाम में इकट्ठा हो गईं. नर्सों ने अस्पताल के मैदान में ही धरना दिया. हालांकि आपातकालीन सेवाओं को प्रदर्शन के दायरे से बाहर रखा गया था. उनकी मांग थी की वेतन में विसंगतियां दूर हों. नर्सों के इस सांकेतिक धरने पर जाने पर अधिकारियों का कहना है कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर प्रमुख अस्पतालों में नर्सों की अनुपलब्धता की वजह से सेवाएं बुरी तरह प्रवाहित हुईं.


बता दें कि जम्मू में नर्सिंग एसोसिएशन ने कश्मीर के अपने समकक्षों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए एक घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था. नर्सों की इस हड़ताल पर एसएमजीएस अस्पताल में नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष परमजीत कौर ने कहा, 'हम कश्मीर के नर्सिंग एसोसिएशन को अपना समर्थन देते हैं जो लंबित मांगों को लेकर रोजाना एक घंटे की हड़ताल कर रहे हैं.'