view all

महाराष्ट्र में एड्स से पीड़ित लोगों की संख्या 27,963: दीपक सावंत

सावंत ने विधानसभा में लिखित जवाब में बताया कि इस साल सितंबर तक राज्य में स्वाइन फ्लू से 101 लोगों की मौत हुई है

Bhasha

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने कहा कि राज्य में 2017-18 में एड्स से 27,963 लोग पीड़ित हुए.

विधान परिषद को दिए लिखित जवाब में सावंत ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के मार्गदर्शन में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं. इस वजह से बीते तीनों सालों में इस घातक संक्रमण से ग्रस्त लेागों की संख्या में कमी आई है.


उन्होंने कहा कि सरकारी की ‘सभी का उपचार’ नीति के तहत एचआईवी रोगियों को ‘एंटीरेट्रॉवीरल थेरेपी’ (एआरटी) तत्काल उपलब्ध कराई जा रही है.

इस बीच महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण संस्थान, राज्य के स्वास्थ्य विभाग और मध्य रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में सावंत ने कहा कि राज्य में एड्स रोगियों की संख्या 0.7 फीसदी कम हुई है. सावंत ने कहा कि समाज को एड्स के मरीजों के प्रति अपना नजरिया बदलना चाहिए.

वहीं सावंत ने विधानसभा में लिखित जवाब में बताया कि इस साल सितंबर तक राज्य में स्वाइन फ्लू से 101 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य में सितंबर तक 1,167 लोगों को स्वाइन फ्लू हुआ था.