view all

सोमवार को जारी होगा JEE मेन 2019 का एडमिट कार्ड: कैंडिडेट jeemain.nic.in पर कर सकते हैं इसे डाउनलोड

NTA द्वारा जारी किया जाने वाला एडमिट कार्ड JEE मेन जनवरी परीक्षा के लिए होगा, जो 8 से 12 जनवरी तक चलेगी. जहां पेपर-1 का आयोजन 9 से 12 जनवरी तक किया जाएगा वहीं पेपर-2 का आयोजन 8 जनवरी को किया जाएगा. परीक्षा रोजाना दो सत्रों में होगी

Samiksha Jain

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 17 दिसंबर, 2018 को JEE मेन 2019 का एडमिट कार्ड जारी करेगी. परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए JEE मेन के फर्स्ट सेशन का एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा. NTA पहली बार राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है. और वह भी साल में दो बार होगी.

सोमवार को जारी किया जाने वाला एडमिट कार्ड JEE मेन जनवरी परीक्षा के लिए होगा, जो 8 से 12 जनवरी तक चलेगी. जहां पेपर-1 का आयोजन 9 से 12 जनवरी तक किया जाएगा जबकि पेपर-2 का आयोजन 8 जनवरी को किया जाएगा. परीक्षा रोजाना दो सत्रों (सेशन) में होगी.


JEE मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को jeemain.nic.in पर अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्टोरिटी पिन का इस्तेमाल कर लॉग इन करना होगा.

JEE मेन जनवरी का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

● आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं और एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

● JEE मेन 2019 का एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.

● स्क्रीन पर डाउनलोड के लिए एडमिट कार्ड दिखाई देगा.

● उस पर दिए सभी विवरणों को जांच लें और इसे डाउनलोड करें.

एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले लें.

अभ्यर्थियों (उम्मीदवारों) को सलाह दी जाती है कि वो डाउनलोड करने से पहले एडमिट कार्ड पर दर्ज विवरण को जांच लें.

इस पर किस तरह विवरण का दर्ज होगा?

JEE मेन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने से पहले निम्नलिखित विवरणों को क्रॉस-चेक कर लेना चाहिए...

● उम्मीदवार का नाम

● जन्म तिथि (DOB)

● एप्लीकेशन/रोल नंबर

● कोर्स का नाम

● लिंग

● कैटेगरी

● पिता का नाम

● उम्मीदवार का फोटो

● योग्यता

● टेस्ट सिटी और सेंटर कोड

● परीक्षा तिथि और शिफ्ट

● पेपर (पेपर I या II)

● अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर

अगर अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड में विसंगति (गड़बड़ी) मिलती है तो उसे क्या करना चाहिए?

अगर एडमिट कार्ड पर दर्ज विवरण में कोई विसंगति है, तो उम्मीदवार को गलती सुधारने के लिए फौरन NTA को सूचित करना होगा.

अभ्यर्थियों को पता होना चाहिए कि JEE मेन एडमिट कार्ड पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. जो लोग इसे लेकर परीक्षा केंद्र नहीं जाएंगे उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं, JoSAA द्वारा आयोजित काउंसिलिंग के समय भी एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ती है.

एडमिट कार्ड के साथ ले जाए जाने वाले जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र में निम्नलिखित दस्तावेज ले जाना होगा.

● कोई भी वैध आईडी प्रमाण (पैनकार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट/आधार कार्ड (फोटो के साथ)/ आधार नामांकन संख्या / राशन कार्ड)

● एक पासपोर्ट साइज फोटो. इस फोटो को अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा. उम्मीदवार को यह भी ध्यान रखना होगा कि यह फोटोग्राफ एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान अपलोड किए फोटो जैसा ही हो.

● PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को PwD प्रमाण पत्र की एक प्रति साथ लानी होगी.

परीक्षा के दिन के लिए कुछ दिशा-निर्देश

परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल फोन, पेजर, कैलकुलेटर, जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, लॉग टेबल्स, किताबें, नोटबुक आदि ले जाने की इजाजत नहीं होगी.

● परीक्षा कक्ष के अंदर कलाई घड़ी (किसी भी प्रकार) की अनुमति नहीं दी जाएगी.

● उम्मीदवार को परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

● अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो एडमिट कार्ड पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें.

जनवरी के दौर के समापन के बाद, NTA अप्रैल में JEE मेन 2019 आयोजित करेगा. कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 8 फरवरी से 7 मार्च तक उपलब्ध होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 18 मार्च से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.