view all

बिना आधार के अब नहीं 'उड़' पाएंगे आप!

सरकार ने आईटी कंपनी विप्रो से बायोमीट्रिक सिस्टम का ब्लूप्रिंट तैयार करने को कहा है.

FP Staff

हाल ही में केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए और पैन कार्ड के साथ आधार नंबर की लिंकिंग को अनिवार्य करने का फैसला किया था. इसके अलावा सरकार मोबाइल फोन के लिए सिम कार्ड्स प्राप्त करने के लिए भी आधार कार्ड को अनिवार्य करने के बारे में सोच रही है. वहीं इस सूची में अब हवाई सफर भी शामिल होता दिख रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक, सरकार ने आईटी कंपनी विप्रो से ऐसे बायोमीट्रिक सिस्टम का ब्लूप्रिंट तैयार करने को कहा है, जो यात्रियों के आधार कार्ड से जुड़ा हो. माना जा रहा है कि विप्रो मई की शुरुआत में रिपोर्ट देगा और इसके बाद देश भर के सभी हवाई अड्डे यात्रियों के अंगूठे को हवाई सफर के लिए पहचान के रूप में शुरू करने की प्रकिया चालू करेंगे.


ये प्रक्रिया सिर्फ घरेलू यात्रा के लिए होगी, जबकि विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट अनिवार्य रहेगा.

बताया जा रहा है कि एविएशन मिनिस्ट्री आधार नंबर को एयर ट्रेवल बुकिंग के साथ जोड़ने और इसके बाद सभी हवाई अड्डों पर बायोमीट्रिक सिस्टम व्यवस्था शुरू करने का प्लान कर रही है.

एयरपोर्ट्स आथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहापात्रा ने टीओआई को बताया, हवाईयात्रा को आधार कार्ड से जोड़ने को लेकर योजना बनाई जा रही है और विप्रो से इसे लेकर कॉन्सेप्ट नोट बनाने को कहा गया है.