view all

अब पेटीएम से भरें चालान, चुनिंदा शहरों में होगी सुविधा

पेमेंट पूरी होने के बाद यूजर्स के पास डिजिटल इनवॉइस आएगा

FP Staff

अब आप पेटीएम के जरिए अपना चालान भर सकते हैं. कंपनी ने उपभोक्ताओं को अपने प्लेटफॉर्म पर चालान भरने की सुविधा मुहैया कराई है. बता दें कि भारत में अभी तक चालान नकदी के रूप में ही दिया जाता है लेकिन अब आप इसे डिजिटल माध्यम के जरिए दे सकेंगे.

आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बेकिंग के जरिए ई-चालान भर सकते हैं. इसके अलावा पेटीएम वॉलेट के जरिए भी चालन भरा जा सकता है. पेमेंट पूरी होने के बाद यूजर्स के पास डिजिटल इनवॉइस आएगा.


इन शहरों में दी गई है सुविधा

पेटीएम ने अभी यह सुविधा कुछ चुनिंदा शहरों में ही दी गई है. इनमें मुंबई, पुणे और विजयवाड़ा शामिल है. इन शहरों के ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने अपनी वेबसाइट पर पेटीएम एप से ई-चालान भरे जाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी जल्द ही दूसरे शहरों में भी ई-चालान की सुविधा का विस्तार करेगी.

ऐसे भरें पेटीएम से चालान

- उपभोक्ता सबसे पहले पेटीएम पर लॉग इन करें.

- लॉग इन के बाद ट्रैफिक चालान ऑप्शन पर टैप करें.

- इसके बाद अपने वाहन का नंबर, शहर का नाम डालें.

- कुछ अन्य डिटेल को वेरिफाई करने के बाद पेमेंट करें.

- पेमेंट के बाद उपभोक्ताओं के बाद एक डिजिटल इनवॉयस आएगी.

(साभार: न्यूज़18)