view all

ऑनलाइन बुक करें, ट्रेन में मिलेगा आपके बच्चों के लिए दूध

ऐप पर दूध का ऑर्डर देने के बाद यात्री को सीट पर गरम दूध की डिलीवरी की जाएगी

Bhasha

रेल यात्रियों से जुड़े पोर्टल www.railyatri.in ने रेल यात्रा कर रहे बच्चों के लिए दूध मुहैया कराने की सेवा शुरू की है.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि रेलयात्री ऐप के जरिए दूध का ऑर्डर किया जा सकता है. ऑर्डर बुकिंग के बाद तय स्टेशन पर दूध उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके लिए विशेष पैकेजिंग की व्यवस्था की गई है.


फर्म का कहना है कि रेल यात्रा में शिशुओं के खानपान को लेकर मां-बाप की चिंता को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है.

कंपनी के सीईओ और सह संस्थक मनीष राठी ने कहा कि यदि आप नवजात शिशु के साथ रेल में हों और बच्चे को भूख लगी हो तो यात्रा में दूध की व्यवस्था करने में बड़ी मुश्किल आती है.

इसी बात को ध्यान में रख कर www.railyatri.in ने साफ और सुरक्षित पैक में गरम दूध पेश करने की सेवा शुरू की है. कंपनी के ऐप पर दूध का आर्डर देने के बाद यात्री को उसकी सीट पर डिलीवरी की जाएगी.