view all

ट्रेन का सफर अब और मनोरंजक बनाने की तैयारी

भारतीय रेलवे स्वर्ण प्रोजेक्ट के तहत शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के डिब्बों में बदलाव कर रहा है.

FP Staff

भारतीय रेलवे स्वर्ण प्रोजेक्ट के तहत शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के डिब्बों में बदलाव कर रहा है. अब ट्रेन के सफर के दौरान आपके मनोरंजन का भी खयाल भारतीय रेलवे रखेगा. इस योजना के तहत आप ट्रेन के सफर के दौरान अपनी पसंद के गाने या वीडियो मोबाइल फोन पर देख सकते हैं और इसके लिए आपको अलग से कोई पैसा भी नहीं अदा करना होगा.

दैनिक जागरण में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक स्वर्ण योजना के योजना के तहत इन ट्रेनों के डिब्बों की आतंरिक साजसज्जा में बदलाव के साथ ही यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.


यात्रियों को मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वाई-फाई हॉट-स्पॉट लगाए जाएंगे. रेलवे यह काम निजी एजेंसियों के जरिए करवाया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आगामी दो से तीन महीनों में ये सुविधाएं यात्रियों को रेलगाड़ियों में मिलने लगेंगी.

हाल में लिया फ्लेक्सी फेयर खत्म करने का निर्णय

यात्रियों की सुविधाओं का खयाल रखते हुए रेलवे ने हाल में फ्लेक्सी फेयर की योजना को बंद करने का निर्णय लिया है. इसके बाद जिन रेलगाड़ियों में टिकट पर फ्लेक्सी फेयर लागू होता अब उनमें सामान्य तरीके से टिकट के मूल्य लिए जाएंगे.