view all

नोएडा के लोग अब अपने पौधों को रजिस्टर करा सकेंगे

ये ऐप 15 अगस्त को पूरे उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया गया था. 6 लाख पेड़ों में से 5.68 लाख की गिनती की जा चुकी है और बाकियों की अभी गिनती की जा रही है

FP Staff

गौतम बुद्ध नगर में रहने वालों और बागवानी का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है. गौतम बुद्ध नगर में रहने वाले लोग अब 15 August : Plantation 9 Cr. ऐप के जरिए अपने द्वारा लगाए गए पौधों को ऑफिशियली रजिस्टर करा सकते हैं. यहां के नागरिक इस ऐप का इस्तेमाल खुद को रजिस्टर करने और अपने पौधों की तस्वीर के साथ उसका ब्यौरा देने के लिए जियो टैगिंग कर सकते हैं. जैसे ही पौधा रजिस्टर हो जाएगा राज्य उस पौधे को लगातार मॉनिटर करेगी.

जियो टैगिंग का अर्थ विभिन्न माध्यमों जैसे फोटो या वीडियो के जरिए पौधे का जियोग्रैफिकल आईडेंटिफिकेशन. गौतम बुद्ध नगर के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है- 'लोग गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. वो मोबाइल फोन नंबर का इस्तेमाल कर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं. उसके बाद पौधे की फोटो के साथ उसके वर्ग की डिटेल डालें.'


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सरकारी विभाग भी इस ऐप का इस्तेमाल अपने पौधारोपण के अपडेट लोकेशन की फोटो के साथ देने के लिए कर सकते हैं. डिवीजन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा- 'जियो टैगिंग की मदद से पौधे वन विभाग के पास रजिस्टर हो जाएंगे और उनके लोकेशन को वेरिफाई भी कर दिया जाएगा.'

ये ऐप 15 अगस्त को पूरे उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया गया था. 6 लाख पेड़ों में से 5.68 लाख की गिनती की जा चुकी है और बाकियों की अभी गिनती की जा रही है. इन सारे पेड़ों की जियो टैगिंग की जा रही है.