view all

एनईईटी के परीक्षार्थी 27 मार्च तक चुन सकते हैं नया सेंटर

परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या देखते हुए सरकार ने एनईईटी परीक्षा के लिए शहरों की संख्या बढ़ाई है

FP Staff

इस बार मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) देश के 103 शहरों में होगी.

परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या देखते हुए सरकार ने एनईईटी परीक्षा के लिए शहरों की संख्या बढ़ाई है और इस बार यह परीक्षा 80 की बजाय 103 शहरों में होगी. जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में सुविधा हो.


इसके पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या इतनी नही थी, परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए 23 अन्य शहरों में परीक्षा ली जाएगी, जिसके बाद ऐसे शहरों की कुल संख्या 103 हो चुकी है. इस बार परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या आठ लाख से बढ़ कर इस बार करीब 12 लाख हो गई है.

यह भी पढ़ें: इस बार 103 शहरों में होगी एनईईटी परीक्षा: जावड़ेकर

एनईईटी का फॉर्म भरते वक्त ही परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर को चुनना होता है. जो सेंटर परीक्षार्थी चुनते हैं, उन्हीं सेंटर पर उनकी परीक्षा ली जाती है.

चूंकि ये 23 नए केंद्र एनईईटी का फॉर्म भरते वक्त चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, इस वजह से सीबीएसई ने एग्‍जाम सेंटर में संशोधित करने की भी सुविधा उपलब्‍ध करवाई है.

27 मार्च चुन सकते हैं नए नजदीकी सेंटर 

छात्र 27 मार्च 2017 की मध्‍य रात्रि तक नए एग्‍जाम सेंटर का चयन कर सकते है. एनईईटी में शामिल होने वाले करीब 12 लाख छात्रों को अपने निकटतम परीक्षा केंद्र का पता लगाने में मदद के लिए एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है.

केवल इन 5 स्‍टेप पर छात्र बदल सकते है अपना परीक्षा केंद्र -

1. नीट 2017 की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseneet.nic.in पर जाएं.

2. ऑनलाइन सर्विसेस में 'Exam City Correction' पर क्‍लिक करें.

3. अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.

4. अपना पसंदीदा एग्‍जाम सेंटर सेलेक्‍ट करें.

5. शहर सेलेक्‍ट करने के बाद सेव करें और सब्‍मिट करें.

ये हैं एनईईटी के 23 नए सेंटर जहां होगी परीक्षा-

गुंटूर, तिरुपति (आंध्रप्रदेश), आणंद, भावनगर (गुजरात), दवानगेरे, हुबली, मैसूर, उडुपी (कर्नाटक), कन्नूर, त्रिशूर (केरल), अहमदनगर, अमरावती, कोल्हापुर, सातारा (महाराष्ट्र), अमृतसर (पंजाब), जोधपुर (राजस्थान), नामक्कल, तिरुनेलवेली, वेल्लोर (तमिलनाडु), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) और हावड़ा, खड़गपुर (पश्चिम बंगाल).