view all

UPSRTC का स्वच्छता की ओर कदम: सरकारी बसों में मिलेगा कूड़ेदान

इलाहाबाद शहर से इसकी शुरूआत की गई है. यहां से चलने वाली सरकारी बसों में प्रयोग के तौर पर कूड़ेदान रखी गई है. इसका मकसद यात्रियों द्वारा इक्टठा होने वाले कूड़े को एक जगह जमा करना है

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने अपनी बसों में कूड़ेदान (डस्टबिन) रखने का फैसला किया है.

इलाहाबाद शहर से इसकी शुरूआत की गई है. यहां से चलने वाली सरकारी बसों में प्रयोग के तौर पर कूड़ेदान रखी गई है. इसका मकसद यात्रियों द्वारा इक्टठा होने वाले कूड़े को एक जगह जमा करना है.

प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर, 2014 को देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी. इसके तहत उन्होंने लोगों से अपने आस-पास के वातावरण और पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने की अपील की थी.