view all

आज से हर हफ्ते एकाउंट से निकाल पाएंगे 50 हजार रुपए

नोटबंदी के बाद सीमित निकासी के नियम में ये सबसे बड़ी ढील है

FP Staff

सोमवार से आप अपने बचत खाते यानी सेविंग एकाउंट से एक हफ्ते में 50 हजार की रकम निकाल सकते हैं. आरबीआई ने नोटबंदी के बाद बैंक ट्रांजेक्शन पर जो लिमिट लगाई थी, उसमें दी गई ढील सोमवार से लागू हो जाएगी

8 फरवरी को आरबीआई ने एलान किया था कि 20 फरवरी से सेविंग एकाउंट से एक हफ्ते में 50 हजार तक की रकम निकाली जा सकेगी. यह लिमिट भी 13 मार्च तक रहेगी. उसके बाद पैसे निकालने की कोई सीमा नहीं रहेगी.


एटीएम से निकाली जाने वाली राशी भी बचत खाते के ट्रांजेक्शन में मानी जाएगी. 8 नवंबर से लागू हुए नोटबंदी के बाद ट्रांजेक्शन पर लिमिट लगाई गई थी. जिसमें धीरे-धीरे करके ढील दी गई. आरबीआई ने वक्त-वक्त पर समीक्षा करके लिमिट को बढ़ाया है.

8 नवंबर को 1000 और 500 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध के बाद खातों से निकासी पर सीमा लगाई थी. उस वक्त एटीएम से पैसे निकालने की अधिकतम सीमा 2,500 रुपए रखी गई थी. इसे बाद में बढ़ाकर 4,500 रुपए कर दिया गया था. 1 जनवरी से आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा को बढ़ाकर 10,000 रुपए और करंट अकाउंट से निकासी की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया था.

30 जनवरी से चालू खाता, कैश क्रेडिट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से निकासी पर लगी सभी किस्म की सीमा को खत्म कर दिया था.