view all

सैलरी नहीं रुकेगी, इन बैंकों में सामान्य रूप से चलेगा काम

इस हड़ताल में सभी बैंक बंद नहीं हैं, कुछ प्राइवेट बैंकों में काम सामन्य रूप से चलेगा

FP Staff

बुधवार से करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर दो दिनों की हड़ताल पर हैं. बैंक कर्मचारियों की इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में देशभर के कई सरकारी बैंक शामिल हैं. तो वहीं कुछ प्राइवेट बैंक भी इस हड़ताल से प्रभावित हो सकते हैं. महीने के आखिरी दिनों में हड़ताल होने के कारण लोगों को सैलरी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

हालांकि इस हड़ताल में सभी बैंक बंद नहीं हैं, कुछ प्राइवेट बैंकों में काम सामन्य रूप से चलेगा. तो अगर आप काे बैंक संबंधी कोई काम है तो एक बार  इस रिपोर्ट में देख लें कि क्या कल यानी गुरुवार को आपका बैंक खुला है या हड़ताल के चलते बंद है.


हड़ताल के चलते बंद रहेंगे ये बैंक

-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

-कैनरा बैंक

-बैंक ऑफ बड़ौदा

-पंजाब एंड सिंध बैंक

-पंजाब नेशनल बैंक

इन बैंकों में सामान्य रूप से चलेगा काम

-आईसीआईसीआई बैंक

-एचडीएफसी बैंक

-एक्सिस बैंक

-कोटक महिंद्रा बैंक

-इंडसलैंड बैंक

- यस बैंक