view all

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 48 घंटों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि उत्तर और मध्य भारत में अगले चार-पांच दिनों में मानसून की बारिश रफ्तार पकड़ेगी

Bhasha

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि उत्तर और मध्य भारत में अगले चार-पांच दिनों में मानसून की बारिश रफ्तार पकड़ेगी. वहीं तटीय महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश जारी रहेगी. मुंबई में इस बार सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस वजह से स्कूल और कॉलेजों को बंद करना पड़ा है. मौसम विभाग ने बताया कि 13 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

बारिश की वजह से 90 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा. जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के वसई में जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंस गए. हालांकि यहां के लोगों ने जिला प्रशासन के इस जगह को खाली करने की अपील मानने से इंकार कर दिया.


विभाग ने कहा कि मानसून की सक्रिय स्थिति अगले पांच-छह दिन के दौरान मध्य भारत और दक्षिण प्रायद्वीप में जारी रह सकती है. अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में बारिश की अधिक संभावना है. पूर्वी और पूर्वोत्तरी भारत में चार-पांच दिन के दौरान बारिश जारी रह सकती है.