view all

पूर्वोत्तर की बाढ़ में 31 लोगों की मौत, 5 लाख से ज्यादा प्रभावित

जानकारी के मुताबिक बाढ़ का सबसे ज्यादा प्रभाव नागांव, होजे, काछाड़, करीमगंज और हैलाकंदी जिलों में देखने को मिला है

Bhasha

असम में अभी भी बाढ़ की तबाही जारी है. राज्य में छह और लोगों की मौत के साथ पूर्वोत्तर में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित करीमगंज जिले में चार लोगों की जान चली गई जबकि काछाड़ जिले में कल से लेकर अब तक दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 20 पर पहुंच गई.


जानकारी के मुताबिक बाढ़ का सबसे ज्यादा प्रभाव नागांव, होजे, काछाड़, करीमगंज और हैलाकंदी जिलों में देखने को मिला है. इन इलाकों में 5.64 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. वहीं ब्रह्मपुत्र नदी अभी जोरहाट में निमातीघाट और कचार में एपी घाट में खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रही है.

धनसीरी जैसी अन्य नदियां भी कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. मणिपुर की इंफाल घाटी में बड़ी नदियों का जलस्तर घटना शुरू हो गया है. सिर्फ लिलोंग नदी चेतावनी के स्तर से कुछ ऊपर बह रही है