view all

कैलाश सत्यार्थी के घर से उनका नोबेल पुरस्कार ले उड़े चोर

कैलाश सत्यार्थी अभी अमेरिका में हैं

FP Staff

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी हुई है. चोर कैलाश सत्यार्थी का नोबेल पुरस्कार चुरा ले गए हैं.

कैलाश सत्यार्थी अभी अमेरिका में हैं. चोर दिल्ली के उनके घर में घुसकर नोबेल पुरस्कार लेकर फरार हो गए.


कैलाश सत्यार्थी के दिल्ली स्थित कालकाजी के उनके फ्लैट से नोबेल अवार्ड का सर्टिफिकेट के साथ उसकी रेप्लिका भी चोरी चली गई है. इसके साथ ही कुछ कैश और जूलरी के भी चोरी हो जाने की खबर है.

समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी बच्चों की शिक्षा और उनके अधिकारों से जुड़ें मुद्दों पर काम करते रहे हैं. उन्होंने अपनी संस्था बचपन बचाओ आंदोलन के जरिए इस दिशा में काफी काम किए हैं. 2014 में उन्हें शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके साथ पाकिस्तान की मालाला यूसुफजई को ये सम्मान मिला था.

अस्सी के दशक में कैलाश सत्यार्थी ने 144 देशों के 83 हजार बच्चों के अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर काम किया. उनके प्रयासों की बदौलत इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने अपने कंवेशन नंबर 182 के तहत चाइल्ड लेबर को सबसे खराब लेबर की श्रेणी में रखा. इसी नियम को आज दुनियाभर की सरकारें और संस्थाएं अपना रही हैं.