view all

मैसूर के इस होटल में पीएम मोदी को नहीं मिला कमरा

जिला प्रशासन ने इसके बाद पीएम मोदी और उनके कुनबे के लिए शहर के एक और आलीशान होटल में ठहरने का बंदोबस्त किया

FP Staff

पीएम मोदी और उनके आसपास रहने वाले कर्मचारियों को मैसूर के सबसे प्रसिद्ध होटल ललित महल पैलेस में रहने की जगह नहीं मिली. अफसरों ने बताया कि कमरे न मिलने की मुख्य वजह यह थी कि होटल के अधिकतर कमरे पहले से ही एक शादी के रिसेप्शन के लिए बुक थे.

जिला प्रशासन ने इसके बाद पीएम मोदी और उनके कुनबे के लिए शहर के एक और आलीशान होटल में ठहरने का बंदोबस्त किया है.


ललिता होटल के जनरल मैनेजर जोसेफ मैथियास ने पीटीआई को बताया कि डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस से एक अफसर होटल में प्रधानमंत्री और उनके स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों के लिए रूम बुक करवाने आए थे, लेकिन वेडिंग रिसेप्शन की वजह से अधिकतर कमरे बुक थे. इस वजह से हम उन्हें कमरे देने की स्थिति में नहीं थे.

मोदी का मैसूर में आगमन इस वेडिंग रिसेप्शन की तारीख से टकरा रहा था. मैनेजर ने कहा कि हमारे पास सिर्फ 3 कमरे ही खाली थे जो पीएम और उनके स्टॉफ के लिए काफी कम थे. उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से भी हमने यह सलाह दी कि सिर्फ 3 कमरे बुक करवाना सही नहीं होगी.

हालांकि जिला प्रशासन को इसके बाद पीएम के लिए होटल रेडिसन ब्लू में बुकिंग मिल गई, जहां पीएम रविवार की रात और सोमवार को रुके.