view all

डोकलाम में स्थिति सामान्य, कोई नई घटना नहीं हुई है: सरकार

कुमार ने कहा कि इलाके में यथास्थिति बरकरार है और इसके विपरीत कोई भी बात गलत है और शरारतपूर्ण है

Bhasha

भारत ने कहा कि डोकलाम में कोई नया घटनाक्रम नहीं हुआ है और इस संदर्भ में आई खबरें गलत हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि 28 अगस्त को दोनों देशों की सेनाओं के अपने तैनाती स्थलों की ओर लौट जाने के बाद से गतिरोध वाले स्थान और आसपास के जगहों पर कोई नया घटनाक्रम नहीं हुआ है.’


उनसे मीडिया में आई उस खबर के बारे में पूछा गया था जिसमें दावा किया गया है कि डोकलाम के निकट के इलाकों में चीन अपनी सौन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है.

कुमार ने कहा, ‘इलाके में यथास्थिति बरकरार है और इसके विपरीत कोई भी बात गलत है और शरारतपूर्ण है.’

चीनी सैनिकों की हलचल वाली मिली थी तस्वीर 

डोकलाम में भारत और चीन के बीच गतिरोध 16 जून को आरंभ हुआ था जब भारतीय पक्ष ने इलाके में चीनी सेना की ओर से सड़क निर्माण के कार्य को रोक दिया था. यह गतिरोध 73 दिन बाद 28 अगस्त को खत्म हुआ.

इससे पहले करीब दो महीने के तनाव के बाद 28 अगस्त को भारत और चीन के बीच चल रहा डोकलाम विवाद खत्म हो गया था. दोनों ही देशों ने अपनी सेनाएं डोकलाम से पीछे हटाने की घोषणा की थी.

लेकिन 'द प्रिंट' को मिली एक्सक्लूसिव सैटेलाइट तस्वीरों से यह साफ हो रहा था कि अभी भी डोकलाम के पास स्थिति सामान्य नहीं है. वहां पर चीनी सेना भारी भरकम हथियारों, तोपों और टैंकों के साथ दिखाई दे रही है, जैसा इससे पहले कभी नहीं देखा गया.