view all

देश के और 10 एयरपोर्ट पर हैंडबैग में टैग लगाने का झंझट खत्म

मौजूदा समय में देश में कुल 17 हवाई अड्डे स्टांप फ्री है, जिनमें से चार ने कल ही इस प्रोटोकॉल को अपने यहां लागू किया है

Bhasha

पुणे और रांची हवाईअड्डे सहित देश के 10 और हवाइअड्डों पर जल्द ही घरेलू यात्रियों के हैंड बैग्स पर टैग नहीं लगाए जाएंगे.

मौजूदा समय में देश में कुल 17 हवाई अड्डे स्टांप फ्री है. इसमें चार ने शनिवार को ही इस प्रोटोकॉल को अपने यहां लागू किया है.


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जल्द ही इस नए प्रणाली के लिए अमृतसर, चंडीगढ़, वाराणसी, उदयपुर, नागपुर, मंगलुरु, त्रिची, पुणे और रांची में ट्रायल शुरू करेगा.

सीआईएसएफ देश में 59 हवाई अड्डों की आतंकवादियों और सुरक्षा खतरों से रक्षा करता है. सीआईएसएफ के महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया, हम लोग दस और हवाईअड्डों पर ट्रायल शुरू कर रहे हैं. जैसे ही ट्रायल सफल होगा, हम इन हवाईड्डों को इस महीने के अंत में या शुरुआत में स्टांप-फ्री हैंड बैग के तहत ले आएंगे.'