view all

गौरक्षा के नाम पर हत्या की तो खैर नहीं

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दो टूक कहा पीट-पीट के हत्या करने वाली घटनाएं किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है

FP Staff

गौरक्षा के नाम पर देशभर में बढ़ती हिंसा पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दो टूक कहा पीट-पीट के हत्या करने वाली घटनाएं किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है. सरकार इनसे किसी भी तरह कोई सहानुभूति नहीं दिखाएगी और कानून इस पर पूरी तरह से कार्रवाई करेगा.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी गोरक्षा के नाम पर बढ़ते अपराधों पर टिप्पणी कर चुके है.


अरुण जेटली आगे कहते हैं, "गाय के प्रति सम्मान एक अलग विषय है. किन्तु इसे किस भी तरह से हिंसा का आधार नहीं बनाया जा सकता. हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और हमारे यहां सबको बराबरी और धार्मिक विश्वास का अधिकार है. हमारी संस्कृति आपसी मतों का सम्मान करने की संस्कृति है."

जेटली के अनुसार सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. कानून अपना काम कर रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री भी इस पर अपना रुख स्पष्ट कर चुकें हैं.

इससे पहले इस मुद्दे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रत्येक राज्य के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर हालातों को जायज़ा लिया और अपराधों पर गिरफ्तारियों के सन्दर्भ में बात की.