view all

2022 तक भ्रष्टाचार, गरीबी मुक्त होगा भारत: नीति आयोग

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने पिछले महीने राज्यपालों के सम्मेलन में न्यू इंडिया @2022 दस्तावेज पेश किया

Bhasha

केंद्र सरकार को सलाह देने वाली संस्था नीति आयोग ने वर्ष 2022 तक गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद और सांप्रदायिकता मुक्त नए भारत की परिकल्पना की है.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने पिछले महीने राज्यपालों के सम्मेलन में न्यू इंडिया @2022 दस्तावेज पेश किया. इसके मुताबिक अगर भारत 8 फीसदी की विकास दर से आगे बढ़ना जारी रखता है तो 2047 तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा. इसके साथ ही हम साल 2022 तक 'कुपोषण मुक्त भारत' का सपना भी पूरा कर लेंगे.


दस्तावेज में दिखाया गया है कि सरकार 2019 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 500 से अधिक आबादी वाले (विशेष इलाकों में 250 से अधिक की आबादी वाले) वाले साथ गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ सकती है. साथ ही, 2022 तक भारत में 20 वर्ल्ड क्लास उच्च शिक्षण संस्थानों की परिकल्पना की गई है. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत चयनित सभी गांव 2022 तक आदर्श गांव का दर्जा हासिल कर सकते हैं. दस्तावेज में कहा गया है कि हमें 2022 तक भारत को गरीबी मुक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए.