view all

सस्ती हो गई सनी, निसान इंडिया ने 1.99 लाख रुपए घटाई कार की कीमत

कंपनी ने कार की पेट्रोल और डीजल मॉडल की गाड़ियों के दामों में कटौती की है

Bhasha

अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा समय है. जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी मिड कैटगरी सेगमेंट की सेडान कार सनी की कीमत में भारी कटौती की है. निसान ने सनी के दाम 1.99 लाख रूपए कम कर दिए हैं.

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि, अब दिल्ली के शोरूम में सनी की शुरूआती कीमत 6.99 लाख रूपए होगी जो अधिकतम 8.99 लाख रूपए तक जाएगी.


सनी के पेट्रोल वर्जन की कीमत में 1.01 लाख रूपए की कमी के बाद अब इसकी नई कीमत 6.99 लाख रूपए है. जबकि, इस कैटेगरी के सबसे लेटेस्ट वर्जन की कीमत में 1.99 लाख रूपए कम किए गए हैं और इसकी नई कीमत 8.99 लाख रूपये है.

इसी प्रकार डीजल के शुरूआती मॉडल की कीमत में 1.31 लाख रूपए की कटौती की गई है, जिसके बाद अब यह अब 7.49 लाख रूपए में मिलेगी. वहीं डीजल के सबसे लेटेस्ट वर्जन की कीमत अब 8.99 लाख रूपए होगी. इसके दाम में 94,000 रूपए की कमी की गई है.

कंपनी ने पिछले साल अपनी हैचबैक कैटगरी की माइक्रा के दामों में भी 54,252 रूपये की कटौती की थी.