view all

NIOS ने DEIED के नतीजे किए घोषित, nios.ac.in पर करें चेक

जून में D.El.Ed की परीक्षा में पश्चिम बंगाल के 1,62,457 अनट्रेंड टीचर्स और बिहार के 2,69,377 लोग शामिल हुए थे

FP Staff

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने डिप्लोमा इन इलेमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) के सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है. ताजा नतीजे सितंबर 2018 में हुई परीक्षा के हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जून में D.El.Ed की परीक्षा में पश्चिम बंगाल के 1,62,457 अनट्रेंड टीचर्स और बिहार के 2,69,377 लोग शामिल हुए थे. असम से 1,16,930 अनट्रेंड टीचर्स, झारखंड से 66,323 और ओडिशा से 52084 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था.


ये भी पढ़ें: प्रकाश जावड़ेकर ने की भविष्यवाणी, कर्नाटक में गिर सकती है सरकार

एनआईओएस जल्द 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. यह परीक्षा इसी साल अक्टूबर-नवंबर में हुई थी.

एनआईओएस के नतीजे कैसे करें चेक

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- एग्जामिनेशन/रिजस्ट लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3- इस लिंक पर जाएं- ‘result for diploma in elementary education (D.El.Ed)..’

स्टेप 4- अब अपना रोल नंबर भरें

स्टेप 5- रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंट ले लें.

D.El.Ed सरकार द्वारा टीचरों को ट्रेन करने के लिए चलाया जाने वाली दो साल का कोर्स है. इससे टीचर क्लास 1 से 8वीं तक पढ़ाने के लिए योग्य हो जाते हैं.