view all

NIOS DElEd second semester result 2018: नतीजे घोषित, nios.ac.in पर देखें रिजल्ट

National Institute of Open Schooling (NIOS) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) सेकेंड सिमेस्टर एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं

FP Staff

National Institute of Open Schooling (NIOS) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) सेकेंड सिमेस्टर एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने D.El.Ed का एग्जाम दिया है वो ऑफिशियल वेबसाइट dled.nios.ac.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

NIOS ने दो कोर्स Learning Mathematics at Elementary Level (Code: 504) और Learning Environmental Studies at Primary Level (Code: 505) के नतीजे जारी किए हैं.


जिसमें मैथमैटिक्स का एग्जाम 28 सितंबर और एनवॉयरनमेंटल स्टडीज का एग्जाम 29 सितंबर, 2018 को हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों एग्जाम्स के लिए करीब 12 लाख उम्मीदवारों ने NIOS के साथ रजिस्टर किया था.

वहीं थर्ड सिमेस्टर का एग्जाम 20 और 21 दिसंबर को कंडक्ट कराया जाना है. NIOS DEIEd सेकंड सिमेस्टर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र dled.nios.ac.in पर लॉगइन कर सकते हैं.