view all

एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में गिलानी के बेटों से पूछताछ की

एनआईए ने हाफिज सईद से जुड़ी टेरर फंडिंग जांच के मामले में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटों से पूछताछ की

Bhasha

एनआईए ने जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद से जुड़ी टेरर फंडिंग जांच के मामले में पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटों से पूछताछ की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

गिलानी के बड़े पुत्र नईम पेशे से सर्जन हैं और छोटे बेटे नसीम जम्मू कश्मीर सरकार के कर्मचारी हैं.


नईम अपने पिता के बाद पाकिस्तान समर्थक कट्टरपंथी समूहों का अलगाववादी संगठन तहरीक ए हुर्रियत के स्वाभाविक उत्तराधिकारी माने जाते हैं.

सूत्रों ने बताया कि टेरर फंडिंग मामले में यहां भाइयों से पूछताछ हुई. मामले में पाकिस्तान स्थित जमात उद दावा और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा के नेता सईद का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज है.

ये हैं आरोप

एनआईए ने 30 मई को मामला दर्ज करते हुए आतंकवादी संगठनों के साथ अलगाववादी नेताओं की मिलीभगत का आरोप लगाया था.

राज्य में अलगाववादी और आतंकवादी गतिविधियों के फंडिंग के लिए हवाला चैनलों सहित विभिन्न अवैध जरिए से धन जुटाने, प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. स्कूल जलाने, सुरक्षा बलों पर पथराव करने , सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और भारत के खिलाफ जंग छेड़कर घाटी में तबाही मचाने का भी मामला है.

जांच एजेंसी ने राज्य के साथ ही हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर तलाशी की. करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कीमती वस्तुएं जब्त की गयी.