view all

नोटबंदी@एक साल: NIA ने जब्त किए 36.5 करोड़ के पुराने नोट

एनआईए ने कुल 36,34,78,500 करोड़ रुपए जब्त किए हैं और 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस के तहत हुई है

FP Staff

नोटबंदी के एक साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर मंगलवार को एनआईए को बड़ी कामयाबी मिली. एनआईए ने कुल 36,34,78,500 करोड़ रुपए जब्त किए हैं और 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस के तहत हुई है.

जब्त किए हुए सारे नोट पुराने करेंसी में हैं जो पिछले साल 8 नवंबर को बंद कर दिए गए थे. पिछले साल 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए थे और यह कहा गया था कि इससे आतंकवाद को हो रही फंडिंग पर लगाम लगेगी.