view all

40 छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में NHRC ने मांगी रिपोर्ट

एनएचआरसी ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को एक नोटिस जारी कर चार हफ्तों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है

Bhasha

मध्य प्रदेश के हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी में लड़कियों के कपड़े उतरवा कर जांच करने के मामले में राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मध्य प्रदेश सरकरा को नोटिस भेजा है


25 मार्च को हुई इस घटना पर संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने प्रदेश के मुख्य सचिव को एक नोटिस जारी कर चार हफ्तों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.

आयोग ने कहा कि अगर यह खबर सही है तो यह उन लड़कियों की मर्यादा के अधिकार के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है जिन्हें इस घटना की वजह से अपमान और मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ा.

क्या था मामला

25 मार्च यानी रविवार को होस्टल में टॉयलट के पास इस्तेमाल किया हुआ गंदा  सैनिटरी नैपकिन पैड मिला था. इसके बाद वार्डन ने वहां मौजूद महिला कर्मियों को 40 लड़कियों के कपड़े उतरवाकर जांच करने को कहा था.

वार्डन की इस हरकत के खिलाफ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के वीसी आरपी तिवारी को एक लिखित शिकायत दी थी. छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन और आउटसोर्सिंग वार्डन पर कार्रवाई की मांग की थी.