view all

एनजीटी ने नायलॉन, सिंथेटिक मांझे पर पूरी तरह रोक लगाई

तेज मांझे से कटकर कई बार लोगों की जानें भी चली जाती हैं

FP Staff

तेज मांझे पर पिछले साल से ही पाबंदी लगाने की बात चल रही है. वहीं अब नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने नायलॉन और सिंथेटिक मांझे पर पूरी तरह रोक लगा दी है.

लोग अक्सर पतंग उड़ाने और दूसरों की पतंग काटने के लिए तेज मांझे का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन तेज मांझे की वजह से कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं. मांझे से कटकर कई बार लोगों की जानें भी चली जाती हैं. इसके अलावा पंछियों को भी इससे गंभीर चोट लगती हैं. इसी के चलते एनजीटी ने पिछले साल ही मांझे पर रोक लगाई थी, लेकिन अब इस पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है.

एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि सिंथेटिक, नायलॉन धागों और दूसरे सभी तरह के सिंथेटिक धागों की 'मैन्युफैक्चरिंग, सेल, स्टोरेज, खरीदारी और इस्तेमाल' पर रोक लगा दी है.