view all

एनजीटी का निर्देश: गाजियाबाद में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर हो कार्रवाई

एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि, इन इकाइयों से निकलने वाले जहरीले पदार्थ से वायु और जल प्रदूषण हो रहा है

Bhasha

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) को गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.


एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन इकाइयों से निकलने वाले जहरीले पदार्थ से वायु और जल प्रदूषण हो रहा है.

एनजीटी के अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने यूपीपीसीबी को निर्देश दिया कि इन इकाइयों का निरीक्षण करें और एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपें.

पीठ ने कहा, ‘हम उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश देते हैं कि उल्लंघनकारी उद्योगों के खिलाफ तुरंत कदम उठाएं. पांच मई तक अनुपालन रिपोर्ट सौंपी जाए.’

अधिकरण ने इससे पहले इलाके में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों का दौरा करने के आदेश दिए. साथ ही पर्यावरण मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, यूपीपीसीबी को निर्देश दिया कि इन इकाइयों का दौरा कर आंकड़े सौंपें.