view all

एनजीटी का सख्त रुख, सरोजनी नगर में अब नही कर सकेंगे पार्किंग

NDMC को अधिकरण ने निर्देश दिया कि वह इस लोकप्रिय व्यापारिक केंद्र में पार्किंग के कारोबार में लगे दूसरे ठेकेदारों के ठेके रद्द करें

Bhasha

एनजीटी ने शुक्रवार शहर के सरोजिनी नगर मार्केट में पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया और कहा कि अगर वहां कोई भी पार्किंग करता पाया गया तो उस पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

एनजीटी के अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने घोषणा करते हुए कहा कि 5,000 रुपए का पर्यावरण हर्जाना मोटर व्हीकल अधिनियम में बताए गए जुर्माने के अतिरिक्त होगा.


मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी करें गाड़ियां

अधिकरण ने दुकानदारों और खरीदी करने वालों को निर्देश दिया कि वे अपनी गाड़ियों को एनडीएमसी द्वारा बनाए गए मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी करें. ये पार्किंग 24 घंटे खुली रहेगी.

एनडीएमसी को अधिकरण ने निर्देश दिया कि वह इस लोकप्रिय व्यापारिक केंद्र में पार्किंग के कारोबार में लगे दूसरे ठेकेदारों के ठेके रद्द करे.

इसके अलावा, एनजीटी ने दिल्ली यातायात पुलिस और दिल्ली सरकार के प्रवर्तन विभाग को निर्देश दिया कि वे लगातार दो हफ्ते तक बहुस्तरीय पार्किंग के पास उपस्थित रहें और उसके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं.