view all

News18 Rising India : 'राइजिंग इंडिया' का मतलब देश के सवा सौ करोड़ लोगों का स्वाभिमान

पीएम नरेंद्र मोदी रख रहे हैं न्यू इंडिया पर अपने विचार

FP Staff
21:04 (IST)

हम आयुष्मान विश्व के लिए काम कर रहे हैं : पीएम

21:03 (IST)

2014 में जब हमारी सरकार बनी थी तब मेडिकल में 52 हजार सीटें थीं जो अब बढ़कर 85 हजार हो गई हैं : पीएम

21:00 (IST)

पीएम मोदी ने बताए हेल्थ के चार स्तंभ- प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, अफोर्डेबल हेल्थ केयर, सप्लाई साइड इंटरवेंशन और मिशन रोड इंटरवेंशन

20:59 (IST)

भारत ने दुनिया को शांति, विकास, सस्टेनेबल विकास का संदेश दिया है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ऐसे विषय उठाए हैं जो दुनिया के हर देश को प्रभावित करते हैं : पीएम

20:56 (IST)

डिप्लोमेसी में हमने मानवीय मूल्यों के लिए काम किया है. जिससे दुनिया में मैसेज गया कि हम वैश्विक मूल्यों के लिए काम कर रहे हैं- पीएम 

20:55 (IST)

20:55 (IST)

भारत के बढ़ते प्रभाव के लिए निरंतर काम किया  गया है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय विषय उठाए हैं. आतंकवाद और कालेधन के विषय को भारत ने पुरजोर तरीके से उठाया है. जहां पूरा विश्व 2030 तक टीबी को खत्म करने के लिए काम कर रहा है वहीं हमने 2025 तक टीबी से मुक्ति पाने की ठान ली है. और हम ये लक्ष्य हासिल करके दुनिया को दिखा देंगे. राइजिंग इन्हीं सब बातों का प्रतीक है : पीएम

20:52 (IST)

भारत सोलर क्रांति का नेतृत्व कर रहा है. सोलर एजेंडा को लागू करने के लिए 60 से ज्यादा देशों ने सहमति जताई : पीएम

20:50 (IST)

एक समय ऊर्जा मंत्रालय को नहीं पता होता था कि कोयला मंत्रालय का रोडमैप क्या है. लेकिन अब कई मंत्रालय आपस में मिलकर एक यूनिट के तौर पर काम कर रहे हैं. यही कारण है कि हम पावर सेक्टर में बेहतरीन काम कर रहे हैं. हम पावर इम्पोर्टर की तरफ से एक्सपोटर बनने की तरफ बढ़ रहे हैं : पीएम 

20:46 (IST)

योग ने नए सिरे से अपनी पहचान को स्थापित किया है : पीएम मोदी

20:42 (IST)20:41 (IST)20:41 (IST)

दशकों पहले जिन फैसलों की सिफारिश की गई थी, लेकिन उन्हें फाइलों में दबाकर रखा गया था. जो कानून बरसों पहले पारित हुए, लेकिन भ्रष्ट तंत्र की वजह से लागू नहीं किया गया. इन कानूनों को लागू किया गया. नागरिकों की इच्छाशक्ति की वजह से बदलाव आ रहा है- पीएम मोदी

     

20:40 (IST)

आखिर ऐसा क्यों है कि हमारी सरकार का जोर उत्तर पूर्व पर इतना ज्यादा है? जो ऐसा सोचते हैं कि हम वोट के लिए ऐसा कर रहे हैं वो देश की जड़ों से कट चुके हैं. नॉर्थ ईस्ट के इमोशंस को ध्यान में रखा जाना जरूरी है. हमारी सरकार एक्ट ईस्ट और एक्ट फॉर ईस्ट की लाइन पर चल रही है. हमारे एक्ट ईस्ट में पूर्वी यूपी, बिहार और उड़ीसा भी शामिल हैं. इन क्षेत्रों में दशकों से कई प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हुए या अटके हुए हैं. हम उन परियोजनाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं- पीएम मोदी

20:39 (IST)

20:38 (IST)

हेल्थ के फील्ड से जुड़ने वाले दूसरे मंत्रालयों को साथ मिलाकर निर्धारित गोल की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश की जा रही है. स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता सबसे बड़ी जरूरत है.

20:37 (IST)

हम हेल्थ सेक्टर को मल्टी सेक्टोरल तरीके से आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं : पीएम मोदी

20:36 (IST)

पूर्वी भारत के गांव रोशन हुए हैं और बड़े स्तर पर असंतुलन खत्म हुआ है. पिछले चार सालों में 13 हजार पूर्वी भारत के गांवों में बिजली पहुंचाई गई है. अब तो हर घर को बिजली कनेक्शन से जोड़ने के लिए सरकार 16 हजार करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च कर रही है. ये रास्ता राइजिंग इंडिया की डगर को और प्रखर करेगा : पीएम मोदी 

20:34 (IST)

महात्मा गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण में केंद्रीय विश्वविद्यालय की शुरुआत हमारी सरकार ने की है : पीएम मोदी 

20:33 (IST)

आज के दौर में जनता लीड करती है और सरकार उसे फॉलो करती है. स्वच्छ भारत अभियान एक जन अभियान में बदल गया है : पीएम मोदी

20:32 (IST)

अगर विजन के तौर पर देखें तो हमारी सरकार राष्ट्रीय स्तर पर जनता में असंतुलन के भाव को खत्म करने की कोशिश कर रही है : पीएम मोदी

20:30 (IST)

पूर्वी भारत का इमोशनल इंटिग्रेशन ध्यान में रखा जाना बहुत जरूरी है : पीएम मोदी

20:26 (IST)

राइजिंग इंडिया का मतलब समृद्धि की ओर बढ़ता देश है. राइजिंग इंडिया क्या है? देश के सवा सौ करोड़ लोगों के स्वाभिमान में बढ़ोतरी राइजिंग इंडिया का प्रतीक है : नरेंद्र मोदी 

20:17 (IST)

कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी. थोड़ी देर में करेंगे संबोधित

19:47 (IST)19:47 (IST)19:40 (IST)

हिमाचल में कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम पर बोले सीएम- नेशनल हाईवे कई प्रोजेक्ट इसके लिए शुरू किए गए हैं जो भविष्य में स्थितियां बहुत बेहतर करेंगे.

19:39 (IST)

शिवराज सिंह चौहान से सादगी और सहजता सीखने लायक है. एक नेता के तौर पर हम उनसे बहुत कुछ सीखते हैं : जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश

19:37 (IST)

लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- हमारा प्रदेश एक शांत प्रदेश है और अराजकता की कोई समस्या नहीं है.

19:36 (IST)

हर साल हम लोग साढे़ सात लाख नए रोजगार पैदा कर रहे हैं : शिवराज सिंह चौहान

देश का सबसे बड़ा मीडिया समूह नेटवर्क 18 'राइजिंग इंडिया समिट' का आयोजन कर रहा है. इस समिट का आयोजन 16 और 17 मार्च को दिल्ली के होटल ताज में होगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश के दिग्गजों के साथ-साथ दुनिया की कई मशहूर हस्तियां भी शिरकत करेंगी. इस समिट के माध्यम से राजनीति, बिजनेस, प्रशासन, कला और शिक्षा क्षेत्र के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों को एक छत के नीचे लाया जाएगा.

पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता होंगे. इस मौके पर वह न्यूज18 के नए लोगो का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मोदी के अलावा गबोन के राष्ट्रपति अली बांगो ओंडिंबा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, चंदा कोचर, निर्मला सीतारमण, पॉल क्रुगमैन, पीयूष गोयल, कैप्टन अमरिंदर सिंह आदि इस कार्यक्रम के प्रभावशाली स्पीकर्स अपनी बात रखेंगे.