view all

टॉयलेट एक प्रेम कथा: रियल लाइफ की दिलचस्प कहानी

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पल्दूना गांव में एक जोड़े ने स्टेज पर बनवाया टॉयलेट

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान का गांव-गांव में खासा असर है. लोग शादी के कार्ड से लेकर शादी के मंडप में भी शौचालय के मॉडल रखकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. आलम ये है कि 'स्वच्छ भारत' अभियान का संदेश देने के लिए शादी के स्टेज पर भी टॉयलेट का मॉडल बनवाया जा रहा है.

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पल्दूना गांव से सामने आया है. इस गांव में एक शादी हो रही थी. जहां दूल्हा-दुल्हन के लिए बनाए गए शादी के स्टेज पर शौचालय का मॉडल भी देखने को मिला. शादी में पहुंचे मेहमानों को समझते देर नहीं लगी कि टॉयलेट ऑन स्टेज का मकसद पीएम नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान का संदेश देना है.


खास बात ये है कि ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए दूल्हे जगदीश धाकड़ ने खुद यह पहल की. दूल्हे जगदीश धाकड़ का कहना है कि ये प्रेरणा उन्हें सरकार के सफाई अभियान से मिली. वहीं टॉयलेट ऑन स्टेज कंसेप्ट का शादी में आए मेहमानों ने भी स्वागत किया. इतना ही नहीं इस शादी में मंच से दूल्हा- दूल्हन ने सामाजिक समरसता, नो प्लास्टिक और भोजन को व्यर्थ नहीं फेंकने का भी संदेश दिया.

इससे पहले भी लोग शादी और अन्य समारोहों में पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देते रहे हैं. शादी में छपने वाले कार्ड में भी बहुत लोग स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीरों को छपवाते रहे हैं.