view all

योगी आदित्यनाथ को न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा 'उग्रवादी' बताने पर बवाल

अमेरिका के अखबार में छपे इस लेख में आदित्यनाथ पर उनके पूर्व में दिए बयानों को लेकर हमला किया गया है

FP Staff

अमेरिका के प्रसिद्ध अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में योगी आदित्यनाथ को 'हिंदू उग्रवादी' बताया गया है.

'भारत की राजनीतिक सीढ़ियां चढ़ता एक फायरब्रांड हिंदू पुजारी' शीर्षक के साथ छपे इस आर्टिकल में यूपी के मुख्यमंत्री को पहले ही लाइन में 'हिंदू लड़ाका पुजारी' बताया गया है.


न्यूयॉर्क टाइम्स के दक्षिण एशिया प्रमुख एलन बेरी और सुहासिनी राज ने इस लेख में लिखा है, 'भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में एक महंत को शासन करने के लिए चुना गया है. उसके भाषणों में नफरत होती है. आदित्यनाथ को अधिकांश लोग योगी कहकर बुलाते हैं. योगी की पहचान एक ऐसे मंदिर के महंत के रूप में है जो 'उग्रवादी हिन्दू प्रभुतावादी' है.'

लेख के मुताबिक यह नेता मुसलमानों द्वारा की गई 'ऐतिहासिक गलतियों' का बदला लेने के लिए युवाओं की सेना का निर्माण करने की बात करता है. लेख में योगी को मुसलमानों के खिलाफ बताया गया है.

इसमें आदित्यनाथ के राजनीतिक सफर और भारतीय जनता पार्टी की राजनीति पर भी तीखी टिप्पणी की है.

पहले भी योगी पर हुई है तीखी टिप्पणी

यह पहला मौका नहीं है जब विदेशी मीडिया के लेखों में योगी आदित्यनाथ पर तीखी टिप्पणियां की गई हैं. ब्रिटेन के नामी अखबार द गार्डियन में भी मार्च में छपे लेख में राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता के हवाले से योगी को एक खास किस्म के 'उग्रवादी हिन्दू प्रभुत्वता' से जुड़ा बताया गया था.

इसके अलावा द वाशिंगटन पोस्ट में भी नीलांजना भौमिक का एक लेख छपा था जहां योगी को 'उग्रवादी साधू' बताया गया था.

अलजजीरा में भी एक लेख में योगी के द्वारा स्थापित हिन्दू युवा वाहिनी को 'हिन्दू उग्रवादी संगठन' बताया गया था.

(न्यूज़18 से इनपुट के साथ)