view all

नया स्लिप रोड: धौला कुआं से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए होगी सुविधा

इस रोड को बनाने का मुख्य लक्ष्य सिग्नल फ्री ट्रैफिक बनाना था. इसे शुरू करने का लक्ष्य अप्रैल 2019 था. ग्रीन क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण इस काम में देरी हो गई

FP Staff

धौला कुआं से IGI जाने वाले लाखों यात्रियों को रोजाना भारी जाम का सामना करना पड़ता है. अब इसी क्रम में आज एक नया रूट शुरू किया गया है. धौला कुआं से IGI जाने वाले यात्रियों के लिए एक नया स्लिप रोड शुरू किया है. NHAI ने आज इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया है. यह सुब्रतो पार्क से होता हुआ जाएगा.

इस रोड से ट्रैवल टाइम और ईंधन की खपत में कमी आएगी. NHAI के अधिकारी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि रक्षा मंत्रालय से जमीन मिलने के बाद हमने सुब्रतो पार्क के साथ वाली दीवार पर स्लिप रोड बनाया. इसका काम खत्म होने के बाद हमें लगा कि इससे


ट्रैफिक के फ्लो में कमी आएगी.

इस रोड को बनाने का मुख्य लक्ष्य सिग्नल फ्री ट्रैफिक बनाना था. इसे शुरू करने का लक्ष्य अप्रैल 2019 था. ग्रीन क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण इस काम में देरी हो गई.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)