view all

मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हुई महिला से मेट्रो स्टेशन के बाहर लूटपाट

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर किया था हमला

FP Staff

देश की राजधानी दिल्ली में नई-नई रहने आई 23 वर्षीय एक बिजनेसवूमन पर पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन के पास बीते सोमवार कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. स्वास्थ्य विहार से कड़कड़डूमा की ओर जा रही जेन्नी (बदला हुआ नाम) सर्विस लेन से होते हुए अपने घर जा रही थी.

ऐसे में दो बदमाशों ने मोटरसाइकल से उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पीछा करते हुए उन्होंने बाइक धीरे से उसके पास रोक दी और उसके हाथ से फोन और पर्स छीन लिए. इसके जवाब में जैसे ही उसने उन पर हाथ चलाने की कोशिश की, बदमाशों ने उसे मारकर वहीं जमीन पर गिरा दिया और भाग गए.


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर अनुसार जेन्नी ने कहा, मैंने वहीं स्थित एक प्राइवेट बैंक में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात एक शख्स को आवाज दी,लेकिन मेरी मदद के लिए वो सामने नहीं आए. पीड़ित महिला के गले और चेहरे पर चोट लगी थी. महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है. वहीं पुलिस ने बाइकर्स की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक हफ्ते में इलाके में लूटपाट की यह दूसरी घटना है.

अपनी शिकायत में जेन्नी ने कहा है कि वह बाइक का नंबर नहीं नोट कर सकी और ना ही उन्हें उसकी लोकेशन याद है, बस उन्हें यह याद है कि वह ब्लैक पलसर थी. जेन्नी मूल रूप से मुंबई की है.