view all

गडकरी ने की नए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की घोषणा, जानें बनने में कितना लगेगा वक्त

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि ट्रैवल टाइम कम करने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा

FP Staff

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि ट्रैवल टाइम कम करने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. जो कि दिल्ली और मुंबई को कनेक्ट करेगा. ये एक्सप्रेसवे हरियाणा के मेवात और गुजरात के दाहोद से होकर गुजरेगा. गडकरी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में करीब एक लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा और इसे पूरा होने में तीन साल से ज्यादा का समय लगेगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाले चंबल एक्सप्रेस वे को लेकर भी प्लानिंग की जा रही है.

आपको बता दें कि 1428 किलोमीटर का नेशनल हाईवे 8 दिल्ली और मुंबई को कनेक्ट करता है. और इसके जरिए मुंबई पहुंचने में करीब 24 घंटों का समय लगता है. लेकिन नया एक्सप्रेस वे इस दूरी घटाकर 1250 किलोमीटर की कर देगा. साथ ही इसकी मदद से जाम से भी निजात मिलेगा. एनएच-8 को देश का सबसे व्यस्त हाईवे भी माना जाता है. गडकरी ने कहा कि हमारे मंत्रालय ने दिल्ली में भीड़ कम करने के लिए करीब 10 प्रोजेकट्स पर काम कर रही है, जिसमें 35000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आएगी.


उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस राजमार्ग पर एक महीने के भीतर काम शुरू हो जाएगा. गुरुग्राम में एक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गडकरी ने बताया कि इस 17 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर करीब 7,000 हजार रूपया खर्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गुरूग्राम में यातायात भीड़ कम करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम जारी है.