view all

नोटबंदी लोगों की सुविधा के लिए हिंदी में भी छपेंगे चेक

आरबीआई ने कहा है कि चेक को अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी छापा जाना चाहिए.

FP Staff

नोटबंदी और कैशलेस होने की मुहिम में उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जो पढ़े लिखे नहीं हैं. इन लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कहा है कि चेक को अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी छापा जाना चाहिए. साथ ही ग्राहक चेक को हिंदी, अंग्रेजी या दूसरे क्षेत्रीय भाषाओं में लिख सकते हैं.

वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में विनोद लखमाशी चावड़ा और डी एस राठौड़ के सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में क्षेत्रीय भाषाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के विभिन्न निर्देश जारी किए हैं.


उन्होंने कहा कि बैंकिग सुविधाएं आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बैंकों को खाता खोलने वाले फॉर्म, जमा पर्ची, पासबुक हिंदी और दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराना चाहिए.

अन्य निर्देशों में गंगवार ने बताया कि ग्राहकों के साथ पत्राचार समेत ग्राहकों के साथ बैंकों द्वारा कारोबार करने में हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग किया जाएगा.