view all

रघुराम राजन के रहते ही शुरू हो गई थी 2000 के नोट की छपाई

2,000 रुपए के नए नोटों की छपाई का पहला चरण 22 अगस्त 2016 को शुरू किया गया था

Bhasha

आरटीआई से खुलासा हुआ है कि आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक इकाई ने सरकार की नोटबंदी की घोषणा से करीब ढाई महीने पहले ही 2,000 रुपए के नए नोट छापना शुरू कर दिया था.

जबकि 500 रुपए के नए नोटों की छपाई का काम नोटबंदी के पखवाड़े भर बाद आरंभ हुआ था. मध्यप्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि उनकी आरटीआई अर्जी पर भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड ने यह जवाब दिया है.


22 अगस्त 2016 से शुरू छपाई

बेंगलुरु की बीआरबीएनएमपीएल के एक अधिकारी ने जवाब में बताया कि इस इकाई में 2,000 रुपए के नए नोटों की छपाई का पहला चरण 22 अगस्त 2016 को शुरू किया गया था. 500 रुपए के नए नोटों की छपाई का पहला चरण 23 नवंबर 2016 आरंभ हुआ था.

आरबीआई द्वारा 1995 में स्थापित कंपनी ने गौड़ की आरटीआई अर्जी के एक अन्य सवाल पर बताया कि इस इकाई में 500 रुपए के पुराने नोटों की छपाई का आखिरी चरण 27 अक्तूबर 2016 को खत्म हुआ था. वहीं 1,000 के पुराने नोटों की छपाई का आखिरी चरण 28 जुलाई 2016 को समाप्त हुआ था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 की रात अपने टेलीविजन संदेश में घोषणा की थी कि 500 और 1,000 रपये के नोट अब वैध नहीं रहेंगे. जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ अपने नोट बदलवाने बैंकों के बाहर इकट्ठा हो गई थी.