view all

जल्द बदलेगा सौ के नोट का भी रंग रूप

200 रुपए के नोट को बाजार में सर्कुलेट करने पर भी जोर दिया जा रहा है

FP Staff

नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद लोगों की जेब में रहने वाले तमाम नोटों की रंग, रूप और आकार बदल चुका है. 2000 का नया गुलाबी नोट आया तो पांच सौ के हरे नोट भी आए. देखते ही देखते 200 का नारंगी और 50 का फिरोज़ी नोट भी आ गया. अब इस कड़ी में अगला नंबर 100 रुपए के नोट का है.

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक 2018 में 200 रुपए के नोट की छपाई खत्म होने के बाद आरबीआई 100 रुपए का नया नोट छापना शुरू कर देगी. इन नए नोटों की डिज़ाइनिंग भी नई सीरिज़ के बाकी नोटो की तर्ज पर की जाएगी मगर उनका साइज़ पुराने नोटों के जैसा ही रहेगा. ऐसा एटीएम में बदलाव करने से बचने के लिए किया गया है. इन नए नोटों के आते ही पुराने 100 के नोट चलन से बाहर नहीं होंगे. उन्हें धीरे-धीरे बाहर कर दिया जाएगा.


लगभग सभी देश समय पर अपनी करेंसी की डिज़ाइन बदलते रहते हैं. इससे जमाखोरी कर टैक्स बचाने वालों को पकड़ने में आसानी होती है. नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के कुछ ही हफ्ते बाद आरबीआई ने ये साफ कर दिया था कि वो एक-एक कर सभी नोटों की डिज़ाइन में बदलाव करेगी.

नोटबंदी के बाद बाजार में 2000 और 200 के नोट भी उतारे गए. मगर माना जा रहा है कि 200 के नोट का सर्कुलेशन होने में अभी कम से कम 6 महीने का वक्त और लगेगा. जबकि लोग खुले पैसों की किल्लत के चलते एटीएम और दूसरे लेन देन में 2000 का नोट इस्तेमाल करने या निकालने से बचते हैं.